जी हां। न्यूयॉर्क में रहनेवाली स्विटजरलैंड की ब्लॉगर टीना रॉथ आइजेनबर्ग को अपनी एक 'सिली पोस्ट' पर 24 घंटे में
डेढ़ लाख हिट मिले हैं। वो
स्विसमिस नाम का एक डिजाइन ब्लॉग चलाती हैं। उन्होंने कुछ नहीं किया, बस नीचे लगी फोटो twentyonepictures.com से साभार उठाई और उस यह शीर्षक जड़ दिया...
Every morning I am tempted to go right...

वैसे एक बात तो है कि जिन्होंने भी ये हिट किए हैं, वो सभी हम और आप जैसे ही लोग हैं जो सोमवार को ऑफिस के अलावा कहीं भी और जाना पसंद करेंगे। शनिवार-रविवार के बाद सोमवार का आना वाकई बड़ा भारी सरदर्द है। आपने शायद बैंगल्स का ‘मैनिक मंडे’ गाना सुना हो। अगर नहीं तो अब
देख-सुन लीजिए।
3 comments:
उनसे पूछिये जो इस सरदर्द का स द कुछ नहीं जानते..जो या तो आठों दिन काम करते हैं या आठों दिन बेकार रहते हैं..
हम भी कुछ ऐसा जुगाड़ करते हैं. :)
sameer ji aapko jugar ki kya jarurat hai aap tu pahalie hi hit hai
Post a Comment