Friday 29 January, 2010

ला रहा हूं अर्थकाम, सहयोग जरूरी है

दोस्तों, एक नई वेबसाइट शुरू करने जा रहा हूं। जीवन को सुंदर बनाने की कोशिश का हिस्सा है यह वेबसाइट - अर्थकाम। यह अभी बनने की प्रक्रिया में है। मकसद है 42 करोड़ से ज्यादा हिंदीभाषी भारतीयों तक अर्थ व वित्त की दुनिया को पहुंचाना ताकि वे भी विकास की मुख्यधारा, इंडिया ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बन सकें, ताकि वे वित्तीय रूप से इतने साक्षर हो जाएं कि सीना ठोंककर बाजार के जोखिम को उसी तरह नाथ सकें जैसे नंदगोपाल ने उफनती यमुना में कालिया नाग को नाथा था। बस, थोड़ा इंतजार कीजिए। हिंदी में वित्तीय साक्षरता के नए अभियान की शुरुआत होने ही वाली है। आपका सहयोग अपेक्षित है।

आपसे गुजारिश है कि आप www.arthkaam.com पर जरूर एक बार जाएं। आज यूं ही मौद्रिक नीति पर कुछ लिखकर चिपका दिया है। अपनी राय से जरूर अवगत कराएं। लक्ष्य है कि नए वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2010 से इसे विधिवत लांच कर दिया जाए।

13 comments:

अनूप शुक्ल said...

बधाई! शुभकामनायें!

बेनामी said...

आभार। हिन्दी समृद्ध होगी।
वैसे दो पुरुषार्थ कवर कर लें - अर्थ+काम :)
मजाक कर रहा हूँ।

azdak said...

बधाई..

अलहदी said...

एक बार फिर मान गया क़ि चुप्पी का मतलब हमेशा रुक जाना नहीं होता . इसीलिए जब चुप्पी टूटती है तो कुछ ज्यादा सार्थक होता है . अर्थतंत्र में गोता लगाना बहुत जरूरी है वेर्ना तंत्र कहीं का नहीं छोड़ेगा . उम्मीद कर सकता हूँ क़ि जो होगा वह अर्थशास्र क़ि दुरूह पारम्परिक भाषा में नहीं बल्कि आम आदमी क़ि समझ में आने वाली भाषा में होगा . मुझे लगता है तभी उसकी जिआदा उपयोगिता होगी .

Batangad said...

ye badhiya raha. dher saari badhai

Sanjeet Tripathi said...

ek acchi bat.
shubhkamnayein

अनामदास said...

बधाई हो, अर्थ की तलाश एक सार्थक काम है.

ravishndtv said...

जल्दी इंटरनेटार्पण कीजिए। इंतज़ार शुरू हो चुका है.

अनुनाद सिंह said...

बहुत अच्छी पहल। शुभकामनाएँ ! हिन्दी में इसी प्रकार अन्यान्य विधाओं में बड़ी वेबसाइटों की जरूरत है। उन पर स्तरीय सामग्री हो तो हिन्दी में ही लोग पढ़ेंगे।

Rising Rahul said...

बहुत बहुत बधाई, इस विषय पर शायद अर्थकाम के सहयोग से कुछ समझ बढ़ने मे मदद मिले..

अभय तिवारी said...

वेब साईट सुन्दर दिख रही है .. शुभकामनाएं!

ajeetsingh said...

Ek sachhe insaan ka prayash hamesha rang lata hai.

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत सुन्दर! बधाई।


(मजाक) साइट के यूआरएल में काम/कॉम दो तिहाई और अर्थ एक तिहाई! :)