Tuesday 22 July, 2008

देश नौ जयचंदों के नाम जानना चाहता है

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पांच, नेशनल कांफ्रेंस के दो और नगा पीपुल्स फ्रंट के एक सांसद को मिलाकर सरकार के पक्ष में कुल 263 ही सांसद थे। कोकराझार (असम), बाहरी मणिपुर और लद्दाख के तीन निर्दलीय सांसदों को भी मिला दें तो ये संख्या 266 तक पहुंचती है। फिर भी उसने 275 का आंकड़ा कैसे हासिल कर लिया? राष्ट्रीय लोकदल के तीन और जेडी-एस के दो सांसदों को मिलाकर विपक्ष के पास 264 सांसद थे, लेकिन उसका आंकड़ा घटकर 256 कैसे रह गया?

कौन से विपक्षी सांसद हैं जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की है? 541 में से छह सांसदों ने पहले ही विश्वास मत से अनुपस्थित रहने की अर्जी दे दी थी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, बीजेपी के हरीभाऊ राठोड़, शिवसेना के तुकाराम रेंगे पाटिल और मिजो नेशनल फ्रंट के एक सांसद शामिल हैं। इसके अलावा सदन में मौजूदगी के बावजूद किन चार सांसदों में मतदान में हिस्सा नहीं लिया? वैसे, बताते हैं इनमें से दो सांसद बीजेपी के हैं।

दस सांसदों के हाथ खींच लेने के बाद लोकसभा में मौजूद सांसदों की संख्या 531 रह गई, जिनसे से 275 का साथ मिलने से यूपीए सरकार बच गई। लेकिन वो कौन से नौ सांसद हैं, जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए सरकार के पक्ष में वोट दिए? देश आज इन सभी जयचंदों का नाम जानना चाहता है क्योंकि इन्होंने करोड़ों रुपए लेकर न केवल अपना ज़मीर बेचा है, बल्कि देश के लोकतंत्र का भी सौदा किया है।

इन नौ भितरघाती सांसदों ने सदन में रहते हुए क्रॉस वोटिंग की है। बताते हैं कि इनमें से चार बीजेपी के हैं। मौजूदगी के बावजूद वोट न देनेवाले दो सांसदों को जोड़ दें तो छह बीजेपी सांसदों ने यूपीए सरकार का साथ दिया। लेकिन नौ में से विपक्ष से सीधे-सीधे घात करनेवाले पांच और सांसद कौन से हैं? इनमें से कुछ सांसद शायद चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन जयचंदों के असली नाम शायद एकाध दिन में सारे देश के सामने आ जाएं।

8 comments:

राजेश कुमार said...

शीशे के घरों में रहने वाले दूसरे के यहां पत्थर नहीं फेका करते। भाजपा दूसरे दलों को तोड़ते रही आज भाजपा खुद टुट गई। आपने बढिया लिखा है। और लोग यह जानने के लिये उत्सुक होंगे कि आखिर जयचंद कौन कौन हैं।

Sandeep Singh said...

सर आपने बहुत अच्छा विश्लेषण प्रस्तुत किया है। सरकार बचने का कयास कमोवेश हर किसी को था। लेकिन जीत का अंतर सचमुच शक-सुबहा पैदा कर गया। जिस अंदाज में संसद के भीतर नोटों की गड्डियां लहराती रहीं और बाद मे एक खबरिया चैनल का स्टिंग ऑप्रेशन का दावा संसद में पहुंचे कई जयचंदों की ओर इशारा तो करता ही है। हर कोई जानना चाहेगा कि पार्टी से बगावत की आखिर वजह क्या थी।

दिनेशराय द्विवेदी said...

टूटने और बिकने वाले कौन थे यह एक दो दिनों में पता लग ही जाएगा। पर यह कहा जा सकता है कि इन में कोई वामपंथी नहीं था।

Udan Tashtari said...

उत्सुक तो हम भी हैं जानने के लिए.

विजय शर्मा said...

अगर इस जयचंदों का नाम दुनिया के सामने आ भी जाए तो क्या हे इन्हे जो करना था कर दिया अब इन के किए का हम लोगो को भुगतना हे ।

Dr. Praveen Kumar Sharma said...

PM bhale na sharminda ho, saansad bhale na sharminda ho, jaychando kaa naam pata chale ya na chale, lekin mai khud apane aap se sharminda hu (Pardesh ke ekant me ye peeda bahut jyade hi badh gayee hai, kisako sunaye aapana ye haal).Jab jab desh ke bhawishya ka sawaal ho Jaychand paida hi ho jaate hai, kaise sanskaaro ki paidaish hai hamara samaaj, kitane hazaar saal chahiye isako seekhane ke liye. Behudo ne khud ko to becha hi desh ka bhawisya bhi barbaad kar daala (kab hum bhartiy aapane pairo par khada hona seekhenge, nakal karna chhod ke hum kab path pradarshak banana seekhenge).
Aab bas Manmohan jee se ek hi gujaris hai ki WTO ke subsidy waale warta me bhi sastang dandwat ho jaaye America ke saamane, kya natak kar rahe hai dil ki jo ichchha hai usako bhi pura kar le, raag darbaari gaane waale bhaat aur paise se kharide jaane waale bhaand hai hi unake paas.

Gyan Dutt Pandey said...

अच्छा है; सरकार बच गयी। अब कारत जी अपने को बचायें!

Pramendra Pratap Singh said...

भाजपा को जरूर विश्‍वासघात का समाना करना पड़ा है किन्‍तु वह उसकी हार नही है। कभी कभी कुछ फिल्‍मी कहानी तब शुरू होती है जब वो खत्‍म होती है। सत्‍ता पक्ष ने राव की याद दिला जी जिसकी गूँज आज तक गूँजती है, आज की गूँज कब तक गूँजेगी यह अनुमान अब सोनिया और मनमोहन को लगाना होगा।

अखिर राजग की गन्‍दगी निकल गई, अब तो मैला ढोने की बारी कांग्रेस की है।